2

Monday, November 1, 2021

Application form for broadband connection

for broadband connection please fill application in BLOCK letters and upload clear image below. For Railwire and Airtel Broadband connection Click Here


Sunday, September 19, 2021

क्रिप्टो करेंसी क्या है ? यह कैसे कार्य करती है ?

 


Prabhasakshi
देश-दुनिया के किसी भी व्यक्ति, संस्था तथा देश को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए और आपसी लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक मुद्रा (करेंसी) की जरूरत होती है ताकि उसका उपयोग वह सुचारू रूप से कर सके।
 इसलिए, प्रत्येक देश की अपनी अलग-अलग मुद्रा होती है, जैसे-भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर आदि। दरअसल, यह भौतिक करेंसी होती हैं जिसे आप देख सकते हैं, छू सकते हैं और नियमानुसार किसी भी स्थान या देश में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्रिप्टो करेंसी इससे अलग होती है जो एक डिजिटल करेंसी है। इसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि भौतिक रूप में क्रिप्टो करेंसी का मुद्रण नहीं किया जाता। इसलिए इसे आभासी मुद्रा कहा जाता है। यह पिछले कुछ सालों में ऐसी करेंसी काफी प्रचलित हुई है।

आखिर क्या है क्रिप्टो करेंसी?



क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती। अमूमन रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जाता। 

यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर इसका प्रयोग किसी सामान की खरीदारी या कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है।
 
आपको पता होना चाहिए कि सर्वप्रथम क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “बिटकॉइन” थी। इसको जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। प्रारम्भ में यह उतनी प्रचलित नहीं थी, किन्तु धीरे-धीरे इसके रेट आसमान छूने लगे, जिससे यह सफल हो गई।

 देखा जाए तो 2009 से लेकर वर्तमान समय तक लगभग 1000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी बाजार में मौजूद हैं, जो पियर टू पियर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के रूप में कार्य करती है।

क्रिप्टो करेंसी के प्रकार (Types Of Crypto Currency)

वर्तमान समय में लगभग 1 हजार से अधिक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उपलब्ध हैं, परन्तु इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी ऐसी है, जिनका उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है, इनके नाम इस प्रकार है-

बिटकाइन (Bitcoin)

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है, मुख्य रूप से इसका उपयोग बड़े-बड़े सौदो में किया जाता है|

सिया कॉइन (Sia Coin)

सिया कॉइन को एससी के नाम से भी जाना जाता है, ग्रोथ करने के मामले में बिटकॉइन के बाद सियाकॉइन का नंबर आता है |

लाइटकॉइन (Lite Coin)

लाइटकॉइन का अविष्कार वर्ष 2011 में चार्ल्स ली द्वारा किया गया था, यह क्रिप्टोकरेंसी भी बिटकॉइन की तरह ही हैं, जोकि डीसेंट्रलाइज्ड भी हैं और साथ ही पीर टू पीर टेक्नोलॉजी के तहत कार्य करती हैं |

डैश (Dash)

यह दो शब्दों डिजिटल और कैश को मिलकर बनाया गया है | इस क्रिप्टोकरेंसी को बिटकॉइन की तुलना में अधिक विशेषताओं के साथ शुरू किया गया है | अन्य क्रिप्टोकरेंसी की अपेक्षा इसमें सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है | इसमें एक विशेष प्रकार की एल्गोरिथम और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है |

रेड कॉइन (Red Coin)

रेड कॉइन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं, जिसका उपयोग विशेष अवसरों पर लोगों को टिप देने के लिए किया जाता है।

एसवाईएस कॉइन (SYS Coin)

एसवाईएस कॉइन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं, जो अन्य क्रिप्टो करेंसी की अपेक्षा बहुत ही तेज गति से कार्य करती है | मुख्य रूप से इसका प्रयोग पैसों के लेनदेन में जैसे संपत्ति को खरीदने या बेचने आदि में किया जाता है |  एसवाईएस कॉइन, बिटकॉइन का एक भाग है जो डीप वेब में कार्य करता है।

ईथर और ईथरम (Ether Or Etherm)

इस करेंसी का प्रयोग इंटरचेंज करेंसी के रूप में किया जाता है | यह प्रकार का टोकन होता है, जिसका प्रयोग ईथरम ब्लाक चैन के अंतर्गत लेन-देन के लिए किया जाता है |

मोनेरो (Monero)

मोनेरो एक अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी है, जिसमें एक विशेष प्रकार की सिक्यूरिटी का प्रयोग किया जाता है, जिसे रिंग सिग्नेचर का नाम दिया गया है | इसका सबसे अधिक प्रयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में किया जाता है | इस करेंसी की सहायता से स्मगलिंग, ब्लैक मार्केटिंग आदि की जाती है |

क्रिप्टो करेंसी से क्या-क्या लाभ हैं?



 
हमें पता है कि किसी भी वस्तु के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं। इसलिए हम यहां सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी के लाभ के बारे में बताते हैं। फिर भी, आमतौर पर हम कह सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी के लाभ अधिक हैं और घाटा कम। पहला, क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है। दूसरा, अधिक पैसा होने पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदेमंद है 

क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है। लिहाजा, निवेश के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। तीसरा, अधिकतर क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट उपलब्ध हैं जिसके चलते ऑनलाइन खरीदारी, पैसे का लेन-देन सरल हो चुका है। चौथा, क्रिप्टो करेंसी को कोई अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती जिसके चलते नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरा किसी के सामने नहीं आता। 

पांचवां, कई देश ऐसे हैं जहां कैपिटल कंट्रोल नहीं है। मतलब कि यह बात तय ही नहीं है कि देश से बाहर कितना पैसा भेजा जा सकता है और कितना मंगवाया जा सकता है। लिहाजा, क्रिप्टो करेंसी खरीद कर उसे देश के बाहर आसानी से भेजी जा सकती है और फिर उसे पैसे में रूपांतरित किया जा सकता है। 

छठा, क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होता है जो अपना धन छुपाकर रखना चाहते हैं। इसलिए क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। सातवां, क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से सुरक्षित है। बस आपको उसके लिए ऑथेंटिकेशन रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसी करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित है। लिहाजा, किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए पूरे ब्लॉकचेन को माइन करना पड़ता है।
  • क्रिप्टोकरेंसी में किये जानें वाले सभी प्रकार के लेनदेन ऑनलाइन मोड में होते हैं, साथ ही इसकी सिक्यूरिटी बहुत ही स्ट्रोंग होती है, क्योंकि इसमें के विशेष प्रकार की सुरक्षा वाली टेक्निक का प्रोयग किया जाता है | जिसके कारण इसमें किसी भी तरह से फ्राड या धोखाधड़ी की संभावनाएं न के बराबर होती है | 
  • क्रिप्टो करेंसी पर किसी अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं होता है, जिससे नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरे की संभावना नहीं होती है।
  • साधारण लेन-देन और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से होनें वाले लेनदेन में अन्तर होता है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में किया जाने वाला लेनदेन बहुत ही कड़ी निगरानी में एवं सुरक्षित तरीके से किया जाता है |
  • धन छुपाकर रखनें वाले लोगो के लिए क्रिप्टो करेंसी सबसे अच्छा माध्यम है, जिसके कारण क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है |  
 

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान क्या-क्या हैं?



 
पहला, क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, क्योंकि इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता। मतलब कि ना तो इस करेंसी के नोट छापे जा सकते हैं और न ही कोई बैंक अकाउंट या पासबुक जारी की जा सकती है। 

दूसरा, इसको कंट्रोल करने के लिए कोई देश, सरकार या संस्था नहीं है जिससे इसकी कीमत में कभी बहुत अधिक उछाल देखने को मिलता है तो कभी बहुत ज्यादा गिरावट, जिसकी वजह से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना जोखिम भरा सौदा है। 

तीसरा, इसका उपयोग गलत कामों के लिए जैसे हथियार की खरीद-फरोख्त, ड्रग्स सप्लाई, कालाबाजारी आदि में आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल दो लोगों के बीच ही किया जाता है। लिहाजा, यह काफी खतरनाक भी हो सकता है। 

चौथा, इसको हैक करने का भी खतरा बना रहता है। यह बात दीगर है कि ब्लॉकचेन को हैक करना उतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें सुरक्षा के पूरे इंतजाम होते हैं। बावजूद इसके, इस करेंसी का कोई मालिक न होने के कारण हैकिंग होने से मना भी नहीं किया जा सकता है।

 पांचवां, इसका एक और नुकसान यह है कि यदि कोई ट्रांजैक्शन आपसे गलती से हो गया तो आप उसे वापस नहीं मंगा सकते हैं जिससे आपको घाटा होता है।
  • क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का कोई प्रमाण नहीं होता है |
  • इसमें यदि आपसे गलती से कोई ट्रांजैक्शन हो जाता है, तो आप पैसे वापस नहीं ले सकते |
  • इसमें यदि आपके कॉइन किसी के द्वारा हैक कर लिए जाते है, तो इसके लिए आप किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते | 
  • क्रिप्टोकरेंसी में वॉलेट आईडी का दोबारा न मिलना इसका सबसे बड़ा ड्रा बैक है | यदि आप अपनी वॉलेट की आईडी खो देते है, तो यह दोबारा कभी नहीं मिल सकती यहाँ तक कि उसमें बचे हुए पैसे भी कभी नहीं निकाल सकते |

क्या क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कानूनन वैध है या अवैध?

 
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करना कानूनी रूप से सही है अथवा नहीं! दरअसल, यह फैसला आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में रहकर इसका उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि कुछ देशों में अभी भी क्रिप्टो करेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है जिसमें भारत भी एक है।

 यही नहीं, कुछ देशों ने इसे ग्रे जोन में रखा है। कहने का तातपर्य यह कि वहां ना तो इसे औपचारिक तौर पर बैन किया गया है और ना ही इसके प्रयोग की मान्यता दी गई है। निर्विवाद रूप से क्रिप्टो करेंसी में अच्छी ग्रोथ के चलते भारतीय नागरिकों का रुझान भी इसकी तरफ देखने को मिल रहा है। इसलिए उम्मीद की जाती है कि भारत सरकार भी भविष्य में कोई सकारात्मक पहल करेगी।

Frequently Asked Questions | FAQs Cryptocurrency


Q. क्रिप्टो करेंसी वास्तव में क्या है?
A. क्रिप्टोक्यूरेंसी एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा है जो आमतौर पर केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से मौजूद होती है। ... आप आमतौर पर किसी बैंक जैसे मध्यस्थ का उपयोग किए बिना, अपने फोन या कंप्यूटर के साथ ऑनलाइन किसी के साथ क्रिप्टोकुरेंसी का आदान-प्रदान करते हैं।


Q. क्या क्रिप्टोक्यूरेंसी एक अच्छा निवेश है?
A. गोद लेने की दर तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसमें और भी संभावनाएं हैं। लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक शेयर बाजार पूंजीकरण की तुलना में, क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार का मूल्य आज 2% से कम है। इसलिए, अधिकांश निवेशकों के लिए 2021 में किसी भी दिन में प्रवेश करना अभी भी काफी अच्छा होगा।


Qक्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित है?
A. उनकी प्रकृति के कारण, क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित नहीं किया जाता है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों के लिए नुकसान का जोखिम होता है। हालांकि, बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करते समय सुरक्षा जोखिम और धोखाधड़ी का जोखिम काफी कम हो जाता है। साथ ही, लेनदेन की अत्यधिक सुरक्षित प्रकृति के कारण, खरीदारी का पता नहीं लगाया जा सकता है।


Q. शीर्ष 10 क्रिप्टोकुरेंसी क्या है?

A. बिटकॉइन (BTC) मार्केट कैप: $८५६ बिलियन से अधिक। ...
इथेरियम (ETH) मार्केट कैप: $357 बिलियन से अधिक। ...
Binance Coin (BNB) मार्केट कैप: $70 बिलियन से अधिक। ...
कार्डानो (एडीए) मार्केट कैप: $69 बिलियन से अधिक। ...
टीथर (यूएसडीटी) मार्केट कैप: $64 बिलियन से अधिक। ...
XRP (XRP) मार्केट कैप: $52 बिलियन से अधिक। ...
डॉगकॉइन (DOGE)...
यूएसडी कॉइन (USDC)


Q. क्या बिटकॉइन खरीदना स्मार्ट है?

A. "क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें अत्यधिक अस्थिर हैं, जिसका अर्थ है कि वे अत्यधिक जोखिम भरा हैं।" उस ने कहा, अधिकांश वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि थोड़ा नुकसान है - और संभावित रूप से बहुत कुछ हासिल करना है - संपत्ति में अपने पोर्टफोलियो के एक छोटे से हिस्से को निवेश करने के साथ, आमतौर पर आप जितना खो सकते हैं उससे अधिक नहीं।


Q. आपको क्रिप्टोक्यूरेंसी कब तक रखनी चाहिए?

A. क्रिप्टो में इस प्रकार का निवेश तब होता है जब आप समय के साथ इसकी कीमत में वृद्धि की उम्मीद करते हैं – आमतौर पर एक निवेश जिसे न्यूनतम 6 महीने से 1 वर्ष तक बनाए रखा जाना चाहिए। कुछ मामलों में, लंबी अवधि के क्रिप्टो निवेशक अपने निवेश को कई वर्षों तक रखने की योजना बनाते हैं।


Q. क्या अब बिटकॉइन में निवेश करने का अच्छा समय है?

A. बिटकॉइन बहुत अस्थिर है और इसके दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि अब निवेश करने का बुरा समय है। कुछ उद्योग पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि 2021 के अंत तक बीटीसी $ 100,000 तक पहुंच जाएगा। यदि आप उन भविष्यवाणियों से सहमत हैं, तो अब बिटकॉइन में आने का एक अच्छा समय हो सकता है।



तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी , अगर अच्छी लगी तो आप इसे अपने ग्रुप, दोस्त , और फॅमिली में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!

Saturday, September 18, 2021

low cost Business in village 2021 | कम खर्च में गाँव का बिज़नेस

 


शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बिज़नेस का नया नया तरीका का इजाफ़ हो रहा हैं | आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापार ( low cost Business in village ) के कई अवसर हैं। अधिकांश ग्रामीण भारत कृषि में अपना योगदान देते है जो भारत की अर्थव्यवस्था को चलाने और अर्थव्यवस्था को आगे लेकर जाने में मदद करती हैं |

गाँव में बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको व्यापार मालिकों को सख्त नियमों, विस्तृत कागज़ी कार्यवाही, बुनियादी ढांचे, उन्नत उपकरण आदि के बारे में ज़्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गाँव के लोगो के पास व्यवसायों ( low cost Business in village ) को शुरू करने, विकसित करने, विस्तार करने और फलने-फूलने के पर्याप्त अवसर हैं।

तो आइये इस लेख low cost Business in village | कम खर्चो वाला गाँव का बिज़नेस मेके माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ प्रमुख छोटे व्यापारों (Business ideas in village) पर चर्चा करेंगे।

low cost Business in village in Hindi | कम खर्चो वाला गाँव का बिज़नेस

गाँव के लोग सिर्फ सोचते है की बिज़नेस सिर्फ शहर वालो के लिए है गाँव तो बस सिर्फ खेती बाड़ी करने के लिए है और यही सब सोचकर गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर शहर बिज़नेस करने या नौकरी करने चले जाते हैं |

लेकिन आज के समय में ऐसा बिलकुल नहीं है क्यूंकि गाँव में भी ऐसा बहुत सारे बिज़नेस आईडिया ( low cost Business in village ) है जिसे आप गाँव में रहकर भी अपने परिवार के साथ आसानी के साथ कर सकते हैं |

मिनी तेल मिल ( Mini Oil Mil ) low cost Business in village

Mini Oil Mil

तेल का बिज़नेस भी बहुत फायदे वाला बिज़नेस हैं | सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि का तेल निकालने का काम गाँव के लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया हैं जिसे गाँव से शुरू करना बहुत ही आसान है और साथ ही साथ इसके फायदे भी बहुत होते है | इसमें सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि से तेल निकलने के बाद जो खल के रूप में कूड़ा बचता है उसे भी आप बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि से तेल निकलने के बाद जो खल के रूप में कूड़ा जो बचता है उसे गाय या भैंस को खिलाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध दे | और इस तरह आप दूध को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |

मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर low cost Business in village

motercycle

आज हर एक के घर में motercycle देखने को मिल जायेंगे और मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर का बिज़नेस को ग्रामीण क्षेत्र में बहुत जरुरत पड़ती है क्यूंकि आजकल के सभी घर में motercycle देखने को मिलते है जिसमे कुछ खराबी आने पर repairing की आवश्यकता होती हैं |

इसीलिए गाँव में कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हैं अतः आप गाँव में मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |

प्याज स्टोरेज बिज़नेस low cost Business in village

onion storage

गाँव में प्याज की खेती एक आम बात है , ऐसा कौन सा गाँव है जहाँ प्याज की खेती नहीं होती हैं | लेकिन प्याज की खेती करना और पजे को storage करना दोनों में बहुत अंतर हैं | जब प्याज पूरी तरह तैयार हो जाती है तो उसका भाव बहुत ही कम रहता हैं लेकिन कुछ ही महीनो बाद उसका भाव आसमान छूने लगता हैं |

यदि आप प्याज का storage करना सिख लेते है तो आपके लिए यह बिज़नेस बरदान साबित हो सकता है और कुछ ही समय में आप मालामाल हो सकते हैं |

आचार बनाने के बिज़नेस low cost Business in village

pickle

यदि आपको आचार बनाना आता है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस हैं जिसे आप अपने गाँव में रहकर ही अपने परिवार के साथ आचार का बिज़नेस कर सकते हैं | आचार बनाने का काम आप घर पे से ही 20 से 30 हजार लगाकर भी कर सकते हैं |

जब आपकी आचार की तारीफ हर जगह से होनी शुरू हो जाती है तब आप इसमें और invest करके इसे बड़ा बिज़नेस में तब्दील कर सकते हैं और अपने कर्मचारी की संख्या को बढाकर इस बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं|

बकरी पालन का बिज़नेस low cost Business in village

goat
I

बकरी पालन का ब्यवसाय भी काफी अच्छा व्यवसाय हैं जिसे आप गाँव में रहकर ही कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता हैं | क्यूंकि एक मादा बकरी सिर्फ 2 वर्ष में ही प्रजनन करने योग्य हो जाती हैं और 1 वर्ष में 2 बार प्रजनन कर सकती हैं |

लेकिन एक बार जरुर है की यह जरुरी नहीं है की हर बार मादा बच्चे ही हो लेकिन अगर नर बच्चे होते है तो आप इसे बीच बीच में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कम सकते है |

Other low cost Business in village

  • पोल्ट्री फार्म
  • कपड़ें की दूकान
  • डायग्नोस्टिक सेंटर
  • पेयजल की डोर-टू-डोर आपूर्ति
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान
  • उर्वरक और बीज भंडार
  • फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान
  • किराना स्टोर
  • छोटे पैमाने पर निर्माण व्यवसाय
  • दूध केंद्र , आदि

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक विकल्पों और संभावनाओं के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए। किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने ( low cost Business in village ) के लिए, इच्छुक आवेदक आज के वित्तीय बाज़ार में आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध विभिन्न लोन विकल्पों से तुलना और चयन करके बिज़नेस लोन, माइक्रो लोन , स्मॉल बिज़नेस लोव, टर्म लोन या वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं।

दोस्तों आपको इस पोस्ट के माध्यम से गाँव में रहकर करने वाले बिज़नेस के बारे में जानकारी मिल गयी होगी , अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली , ग्रुप आदि में शेयर जरुर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Saturday, May 1, 2021

A Broadband Internet Network Like, No Other. Pan India Optical Fiber Backbone RailWire Broadband streams through India's largest, nation-wide optical fiber network, running along railway tracks, reaching every remote village and town, in the farthest corners of the country. Check Plans RailWire Broadband enables local entrepreneurship by partnering with local entrepreneurs to provide the last mile broadband connectivity to a customer.

Friday, January 1, 2021

 





2020 में सब कुछ बदल गया। COVID-19 के साथ, दुनिया की अधिकांश आबादी वायरस के प्रसार को रोकने की उम्मीद में संगरोध के लिए मजबूर हो गई थी। इससे हम अतीत में हुए वीडियो कॉल और सोशल नेटवर्क पर निर्भर हो गए। हमारे फोन ने हमें अपने आस-पास की दुनिया की सापेक्ष भयावहता से जोड़े रखने, मनोरंजन करने और विचलित करने में मदद की। शुक्र है कि 2020 तक नरकंकाल के बावजूद मोबाइल टेक ने इनोवेशन एप्स को बनाए रखा। फोन निर्माताओं ने गेंद को ड्रॉप नहीं किया। वास्तव में, कई धक्का सीमाओं की तरह पहले कभी नहीं। साल के अंत में (अंत में!) एक अंत में आ रहा है, यह उच्च समय है जिसे हमने आगे बढ़ाया है। यहां 2021 के दौरान स्मार्टफोन से क्या उम्मीद की जाए।



विस्तार पोस्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - https://www.androidauthority.com/smartphones-2021-1187876/

Thursday, December 17, 2020

 


Specification

Desktop kit is supplied with:

  • (2GB, 4GB or 8GB version)
  • Keyboard & Mouse
  • 2 × micro HDMI to Standard HDMI (A/M) 1m Cables
  • 15.3W USB-C Power Supply
  • Case
  • Beginner's Guide (English language)
  • 16GB  OS microSD card

This item:Mpls B Based Starter Kit 8GB RAM Edition ₹ 10000.00

Friday, August 21, 2020

The market share of Linux has increased substantially in 2020, and this made many consider the open-source world the worthy Windows alternative that it should have been from the very beginning.

And while it’s obviously pretty difficult to determine how many users are making the switch from Windows to Linux to make this continuously growing market share a dream come true, statistics shared by the makers of Zorin OS, a popular Linux distribution, indicate that more and more users come from non-Linux platforms.

More Windows users giving a try to Linux
More specifically, Zorin OS developers explain that their latest OS iteration was downloaded massively by users running Windows and macOS on their devices.

“With over 900,000 downloads since its release nine months ago, Zorin OS 15 has been our biggest and most advanced release ever. 2 in every 3 of these downloads were coming from Windows and macOS, reflecting our mission to bring the power of Linux to people who’ve never had access to it before. None of this could be possible without the help of you – the community – who have spread the word and helped the project to grow. We would like to thank all of you for making this release as enormous as it has been!” they say.

And needless to say, Zorin OS isn’t even the most popular Linux distro, so there is a chance that the download numbers of Windows users who get Linux are even bigger in the case of Ubuntu, Linux Mint, and others.

We’ll never know how many Windows users make the switch to Linux, but right now, it’s pretty clear that the migration is real and is happening. It remains to be seen, however, how this would change the operating system world in the long term.

Sunday, August 16, 2020

UW-101GW Default username and password


UW-101GW is realtek chipset Mini GEPON Routing ONU modem designed for fulfilling FTTH ultra-broadband access request of  home and SOHO users. IT suports NAT/firewall and the technology of 802.11n WiFi (2T2R) so on functions.It is based on the stable and mature GEPON technology, which has high performance/price ratio, and the technology of layer 3 Ethernet switch as well.It is highly reliable and easy to maintain, with guaranteed QoS, and fully compliant to IEEE 802.3ah EPON standards
.




Username.    admin
Password      stdONUi0i

Second last digit is zero 

Wednesday, April 1, 2020

New Update Unable to download torrent through magnet link.

On downloading VLC Torrent Streamer, the torrent magnets now get redirected to VLC, and you will unable to change it back to uTorrent. I tried deleting the magnet-redirect plugin that got installed in VLC, as well as changing the default locations on regedit and default application settings. However, you still get the same message as shown in this image.


Solution attached please refer the image below.

Featured Post

Application form for broadband connection

for broadband connection please fill application in BLOCK letters and upload clear image below. For Railwire and Airtel Broadband connecti...