शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बिज़नेस का नया नया तरीका का इजाफ़ हो रहा हैं | आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापार ( low cost Business in village ) के कई अवसर हैं। अधिकांश ग्रामीण भारत कृषि में अपना योगदान देते है जो भारत की अर्थव्यवस्था को चलाने और अर्थव्यवस्था को आगे लेकर जाने में मदद करती हैं |
गाँव में बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको व्यापार मालिकों को सख्त नियमों, विस्तृत कागज़ी कार्यवाही, बुनियादी ढांचे, उन्नत उपकरण आदि के बारे में ज़्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गाँव के लोगो के पास व्यवसायों ( low cost Business in village ) को शुरू करने, विकसित करने, विस्तार करने और फलने-फूलने के पर्याप्त अवसर हैं।
तो आइये इस लेख low cost Business in village | कम खर्चो वाला गाँव का बिज़नेस मेके माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ प्रमुख छोटे व्यापारों (Business ideas in village) पर चर्चा करेंगे।
low cost Business in village in Hindi | कम खर्चो वाला गाँव का बिज़नेस
गाँव के लोग सिर्फ सोचते है की बिज़नेस सिर्फ शहर वालो के लिए है गाँव तो बस सिर्फ खेती बाड़ी करने के लिए है और यही सब सोचकर गाँव के लोग अपना गाँव छोड़कर शहर बिज़नेस करने या नौकरी करने चले जाते हैं |
लेकिन आज के समय में ऐसा बिलकुल नहीं है क्यूंकि गाँव में भी ऐसा बहुत सारे बिज़नेस आईडिया ( low cost Business in village ) है जिसे आप गाँव में रहकर भी अपने परिवार के साथ आसानी के साथ कर सकते हैं |
मिनी तेल मिल ( Mini Oil Mil ) low cost Business in village
तेल का बिज़नेस भी बहुत फायदे वाला बिज़नेस हैं | सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि का तेल निकालने का काम गाँव के लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया हैं जिसे गाँव से शुरू करना बहुत ही आसान है और साथ ही साथ इसके फायदे भी बहुत होते है | इसमें सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि से तेल निकलने के बाद जो खल के रूप में कूड़ा बचता है उसे भी आप बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
सरसों , तिलहन , मूंगफली आदि से तेल निकलने के बाद जो खल के रूप में कूड़ा जो बचता है उसे गाय या भैंस को खिलाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध दे | और इस तरह आप दूध को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं |
मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर low cost Business in village
आज हर एक के घर में motercycle देखने को मिल जायेंगे और मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर का बिज़नेस को ग्रामीण क्षेत्र में बहुत जरुरत पड़ती है क्यूंकि आजकल के सभी घर में motercycle देखने को मिलते है जिसमे कुछ खराबी आने पर repairing की आवश्यकता होती हैं |
इसीलिए गाँव में कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हैं अतः आप गाँव में मोटर साइकिल रिपेयरिंग & सर्विसिंग सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |
प्याज स्टोरेज बिज़नेस low cost Business in village
गाँव में प्याज की खेती एक आम बात है , ऐसा कौन सा गाँव है जहाँ प्याज की खेती नहीं होती हैं | लेकिन प्याज की खेती करना और पजे को storage करना दोनों में बहुत अंतर हैं | जब प्याज पूरी तरह तैयार हो जाती है तो उसका भाव बहुत ही कम रहता हैं लेकिन कुछ ही महीनो बाद उसका भाव आसमान छूने लगता हैं |
यदि आप प्याज का storage करना सिख लेते है तो आपके लिए यह बिज़नेस बरदान साबित हो सकता है और कुछ ही समय में आप मालामाल हो सकते हैं |
आचार बनाने के बिज़नेस low cost Business in village
यदि आपको आचार बनाना आता है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा बिज़नेस हैं जिसे आप अपने गाँव में रहकर ही अपने परिवार के साथ आचार का बिज़नेस कर सकते हैं | आचार बनाने का काम आप घर पे से ही 20 से 30 हजार लगाकर भी कर सकते हैं |
जब आपकी आचार की तारीफ हर जगह से होनी शुरू हो जाती है तब आप इसमें और invest करके इसे बड़ा बिज़नेस में तब्दील कर सकते हैं और अपने कर्मचारी की संख्या को बढाकर इस बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं|
बकरी पालन का बिज़नेस low cost Business in village
बकरी पालन का ब्यवसाय भी काफी अच्छा व्यवसाय हैं जिसे आप गाँव में रहकर ही कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता हैं | क्यूंकि एक मादा बकरी सिर्फ 2 वर्ष में ही प्रजनन करने योग्य हो जाती हैं और 1 वर्ष में 2 बार प्रजनन कर सकती हैं |
लेकिन एक बार जरुर है की यह जरुरी नहीं है की हर बार मादा बच्चे ही हो लेकिन अगर नर बच्चे होते है तो आप इसे बीच बीच में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कम सकते है |
Other low cost Business in village
- पोल्ट्री फार्म
- कपड़ें की दूकान
- डायग्नोस्टिक सेंटर
- पेयजल की डोर-टू-डोर आपूर्ति
- इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान
- उर्वरक और बीज भंडार
- फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान
- किराना स्टोर
- छोटे पैमाने पर निर्माण व्यवसाय
- दूध केंद्र , आदि
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय काफी संभावनाएं हैं, क्योंकि लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक विकल्पों और संभावनाओं के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए। किसी भी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने ( low cost Business in village ) के लिए, इच्छुक आवेदक आज के वित्तीय बाज़ार में आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध विभिन्न लोन विकल्पों से तुलना और चयन करके बिज़नेस लोन, माइक्रो लोन , स्मॉल बिज़नेस लोव, टर्म लोन या वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं।
दोस्तों आपको इस पोस्ट के माध्यम से गाँव में रहकर करने वाले बिज़नेस के बारे में जानकारी मिल गयी होगी , अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली , ग्रुप आदि में शेयर जरुर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!