देश-दुनिया के किसी भी व्यक्ति, संस्था तथा देश को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए और आपसी लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक मुद्रा (करेंसी) की जरूरत होती है ताकि उसका उपयोग वह सुचारू रूप से कर सके।
इसलिए, प्रत्येक देश की अपनी अलग-अलग मुद्रा होती है, जैसे-भारत में रुपया, अमेरिका में डॉलर आदि। दरअसल, यह भौतिक करेंसी होती हैं जिसे आप देख सकते हैं, छू सकते हैं और नियमानुसार किसी भी स्थान या देश में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्रिप्टो करेंसी इससे अलग होती है जो एक डिजिटल करेंसी है। इसे आप न तो देख सकते हैं, न छू सकते हैं, क्योंकि भौतिक रूप में क्रिप्टो करेंसी का मुद्रण नहीं किया जाता। इसलिए इसे आभासी मुद्रा कहा जाता है। यह पिछले कुछ सालों में ऐसी करेंसी काफी प्रचलित हुई है।
आखिर क्या है क्रिप्टो करेंसी?
क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती। अमूमन रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जाता।
यह एक डिजिटल करेंसी होती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग किया जाता है। आमतौर पर इसका प्रयोग किसी सामान की खरीदारी या कोई सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है।
आपको पता होना चाहिए कि सर्वप्रथम क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी जो “बिटकॉइन” थी। इसको जापान के सतोषी नाकमोतो नाम के एक इंजीनियर ने बनाया था। प्रारम्भ में यह उतनी प्रचलित नहीं थी, किन्तु धीरे-धीरे इसके रेट आसमान छूने लगे, जिससे यह सफल हो गई।
देखा जाए तो 2009 से लेकर वर्तमान समय तक लगभग 1000 प्रकार की क्रिप्टो करेंसी बाजार में मौजूद हैं, जो पियर टू पियर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के रूप में कार्य करती है।
क्रिप्टो करेंसी के प्रकार (Types Of Crypto Currency)
वर्तमान समय में लगभग 1 हजार से अधिक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उपलब्ध हैं, परन्तु इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी ऐसी है, जिनका उपयोग सबसे अधिक किया जा रहा है, इनके नाम इस प्रकार है-
बिटकाइन (Bitcoin)
बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी है, मुख्य रूप से इसका उपयोग बड़े-बड़े सौदो में किया जाता है|
सिया कॉइन (Sia Coin)
सिया कॉइन को एससी के नाम से भी जाना जाता है, ग्रोथ करने के मामले में बिटकॉइन के बाद सियाकॉइन का नंबर आता है |
लाइटकॉइन (Lite Coin)
लाइटकॉइन का अविष्कार वर्ष 2011 में चार्ल्स ली द्वारा किया गया था, यह क्रिप्टोकरेंसी भी बिटकॉइन की तरह ही हैं, जोकि डीसेंट्रलाइज्ड भी हैं और साथ ही पीर टू पीर टेक्नोलॉजी के तहत कार्य करती हैं |
डैश (Dash)
यह दो शब्दों डिजिटल और कैश को मिलकर बनाया गया है | इस क्रिप्टोकरेंसी को बिटकॉइन की तुलना में अधिक विशेषताओं के साथ शुरू किया गया है | अन्य क्रिप्टोकरेंसी की अपेक्षा इसमें सुरक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है | इसमें एक विशेष प्रकार की एल्गोरिथम और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है |
रेड कॉइन (Red Coin)
रेड कॉइन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं, जिसका उपयोग विशेष अवसरों पर लोगों को टिप देने के लिए किया जाता है।
एसवाईएस कॉइन (SYS Coin)
एसवाईएस कॉइन एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी हैं, जो अन्य क्रिप्टो करेंसी की अपेक्षा बहुत ही तेज गति से कार्य करती है | मुख्य रूप से इसका प्रयोग पैसों के लेनदेन में जैसे संपत्ति को खरीदने या बेचने आदि में किया जाता है | एसवाईएस कॉइन, बिटकॉइन का एक भाग है जो डीप वेब में कार्य करता है।
ईथर और ईथरम (Ether Or Etherm)
इस करेंसी का प्रयोग इंटरचेंज करेंसी के रूप में किया जाता है | यह प्रकार का टोकन होता है, जिसका प्रयोग ईथरम ब्लाक चैन के अंतर्गत लेन-देन के लिए किया जाता है |
मोनेरो (Monero)
मोनेरो एक अलग तरह की क्रिप्टोकरेंसी है, जिसमें एक विशेष प्रकार की सिक्यूरिटी का प्रयोग किया जाता है, जिसे रिंग सिग्नेचर का नाम दिया गया है | इसका सबसे अधिक प्रयोग डार्क वेब और ब्लॉक मार्केट में किया जाता है | इस करेंसी की सहायता से स्मगलिंग, ब्लैक मार्केटिंग आदि की जाती है |
क्रिप्टो करेंसी से क्या-क्या लाभ हैं?
हमें पता है कि किसी भी वस्तु के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं। इसलिए हम यहां सबसे पहले क्रिप्टो करेंसी के लाभ के बारे में बताते हैं। फिर भी, आमतौर पर हम कह सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी के लाभ अधिक हैं और घाटा कम। पहला, क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत कम होती है। दूसरा, अधिक पैसा होने पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदेमंद है
क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी से उछाल आता है। लिहाजा, निवेश के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। तीसरा, अधिकतर क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट उपलब्ध हैं जिसके चलते ऑनलाइन खरीदारी, पैसे का लेन-देन सरल हो चुका है। चौथा, क्रिप्टो करेंसी को कोई अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती जिसके चलते नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरा किसी के सामने नहीं आता।
पांचवां, कई देश ऐसे हैं जहां कैपिटल कंट्रोल नहीं है। मतलब कि यह बात तय ही नहीं है कि देश से बाहर कितना पैसा भेजा जा सकता है और कितना मंगवाया जा सकता है। लिहाजा, क्रिप्टो करेंसी खरीद कर उसे देश के बाहर आसानी से भेजी जा सकती है और फिर उसे पैसे में रूपांतरित किया जा सकता है।
छठा, क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होता है जो अपना धन छुपाकर रखना चाहते हैं। इसलिए क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। सातवां, क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह से सुरक्षित है। बस आपको उसके लिए ऑथेंटिकेशन रखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसी करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित है। लिहाजा, किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए पूरे ब्लॉकचेन को माइन करना पड़ता है।
- क्रिप्टोकरेंसी में किये जानें वाले सभी प्रकार के लेनदेन ऑनलाइन मोड में होते हैं, साथ ही इसकी सिक्यूरिटी बहुत ही स्ट्रोंग होती है, क्योंकि इसमें के विशेष प्रकार की सुरक्षा वाली टेक्निक का प्रोयग किया जाता है | जिसके कारण इसमें किसी भी तरह से फ्राड या धोखाधड़ी की संभावनाएं न के बराबर होती है |
- क्रिप्टो करेंसी पर किसी अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं होता है, जिससे नोटबंदी और करेंसी का मूल्य घटने जैसा खतरे की संभावना नहीं होती है।
- साधारण लेन-देन और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से होनें वाले लेनदेन में अन्तर होता है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी में किया जाने वाला लेनदेन बहुत ही कड़ी निगरानी में एवं सुरक्षित तरीके से किया जाता है |
- धन छुपाकर रखनें वाले लोगो के लिए क्रिप्टो करेंसी सबसे अच्छा माध्यम है, जिसके कारण क्रिप्टो करेंसी पैसे छुपाकर रखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है |
क्रिप्टो करेंसी के नुकसान क्या-क्या हैं?
पहला, क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है, क्योंकि इसका मुद्रण नहीं किया जा सकता। मतलब कि ना तो इस करेंसी के नोट छापे जा सकते हैं और न ही कोई बैंक अकाउंट या पासबुक जारी की जा सकती है।
दूसरा, इसको कंट्रोल करने के लिए कोई देश, सरकार या संस्था नहीं है जिससे इसकी कीमत में कभी बहुत अधिक उछाल देखने को मिलता है तो कभी बहुत ज्यादा गिरावट, जिसकी वजह से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना जोखिम भरा सौदा है।
तीसरा, इसका उपयोग गलत कामों के लिए जैसे हथियार की खरीद-फरोख्त, ड्रग्स सप्लाई, कालाबाजारी आदि में आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल दो लोगों के बीच ही किया जाता है। लिहाजा, यह काफी खतरनाक भी हो सकता है।
चौथा, इसको हैक करने का भी खतरा बना रहता है। यह बात दीगर है कि ब्लॉकचेन को हैक करना उतना आसान नहीं है क्योंकि इसमें सुरक्षा के पूरे इंतजाम होते हैं। बावजूद इसके, इस करेंसी का कोई मालिक न होने के कारण हैकिंग होने से मना भी नहीं किया जा सकता है।
पांचवां, इसका एक और नुकसान यह है कि यदि कोई ट्रांजैक्शन आपसे गलती से हो गया तो आप उसे वापस नहीं मंगा सकते हैं जिससे आपको घाटा होता है।
- क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने का कोई प्रमाण नहीं होता है |
- इसमें यदि आपसे गलती से कोई ट्रांजैक्शन हो जाता है, तो आप पैसे वापस नहीं ले सकते |
- इसमें यदि आपके कॉइन किसी के द्वारा हैक कर लिए जाते है, तो इसके लिए आप किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते |
- क्रिप्टोकरेंसी में वॉलेट आईडी का दोबारा न मिलना इसका सबसे बड़ा ड्रा बैक है | यदि आप अपनी वॉलेट की आईडी खो देते है, तो यह दोबारा कभी नहीं मिल सकती यहाँ तक कि उसमें बचे हुए पैसे भी कभी नहीं निकाल सकते |
क्या क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कानूनन वैध है या अवैध?
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्रिप्टो करेंसी का उपयोग करना कानूनी रूप से सही है अथवा नहीं! दरअसल, यह फैसला आपकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में रहकर इसका उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि कुछ देशों में अभी भी क्रिप्टो करेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है जिसमें भारत भी एक है।
यही नहीं, कुछ देशों ने इसे ग्रे जोन में रखा है। कहने का तातपर्य यह कि वहां ना तो इसे औपचारिक तौर पर बैन किया गया है और ना ही इसके प्रयोग की मान्यता दी गई है। निर्विवाद रूप से क्रिप्टो करेंसी में अच्छी ग्रोथ के चलते भारतीय नागरिकों का रुझान भी इसकी तरफ देखने को मिल रहा है। इसलिए उम्मीद की जाती है कि भारत सरकार भी भविष्य में कोई सकारात्मक पहल करेगी।
Frequently Asked
Questions | FAQs Cryptocurrency
Q. क्रिप्टो करेंसी वास्तव में क्या है?
A. क्रिप्टोक्यूरेंसी एक प्रकार की डिजिटल मुद्रा है जो आमतौर पर केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से मौजूद होती है। ... आप आमतौर पर किसी बैंक जैसे मध्यस्थ का उपयोग किए बिना, अपने फोन या कंप्यूटर के साथ ऑनलाइन किसी के साथ क्रिप्टोकुरेंसी का आदान-प्रदान करते हैं।
Q. क्या क्रिप्टोक्यूरेंसी एक अच्छा निवेश है?
A. गोद लेने की दर तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसमें और भी संभावनाएं हैं। लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक शेयर बाजार पूंजीकरण की तुलना में, क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार का मूल्य आज 2% से कम है। इसलिए, अधिकांश निवेशकों के लिए 2021 में किसी भी दिन में प्रवेश करना अभी भी काफी अच्छा होगा।
Q. क्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित है?
A. उनकी प्रकृति के कारण, क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित नहीं किया जाता है, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों के लिए नुकसान का जोखिम होता है। हालांकि, बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करते समय सुरक्षा जोखिम और धोखाधड़ी का जोखिम काफी कम हो जाता है। साथ ही, लेनदेन की अत्यधिक सुरक्षित प्रकृति के कारण, खरीदारी का पता नहीं लगाया जा सकता है।
Q. शीर्ष 10 क्रिप्टोकुरेंसी क्या है?
A. बिटकॉइन (BTC) मार्केट कैप: $८५६ बिलियन से अधिक। ...
इथेरियम (ETH) मार्केट कैप: $357 बिलियन से अधिक। ...
Binance Coin (BNB) मार्केट कैप: $70 बिलियन से अधिक। ...
कार्डानो (एडीए) मार्केट कैप: $69 बिलियन से अधिक। ...
टीथर (यूएसडीटी) मार्केट कैप: $64 बिलियन से अधिक। ...
XRP (XRP) मार्केट कैप: $52 बिलियन से अधिक। ...
डॉगकॉइन (DOGE)...
यूएसडी कॉइन (USDC)
Q. क्या बिटकॉइन खरीदना स्मार्ट है?
A. "क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें अत्यधिक अस्थिर हैं, जिसका अर्थ है कि वे अत्यधिक जोखिम भरा हैं।" उस ने कहा, अधिकांश वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि थोड़ा नुकसान है - और संभावित रूप से बहुत कुछ हासिल करना है - संपत्ति में अपने पोर्टफोलियो के एक छोटे से हिस्से को निवेश करने के साथ, आमतौर पर आप जितना खो सकते हैं उससे अधिक नहीं।
Q. आपको क्रिप्टोक्यूरेंसी कब तक रखनी चाहिए?
A. क्रिप्टो में इस प्रकार का निवेश तब होता है जब आप समय के साथ इसकी कीमत में वृद्धि की उम्मीद करते हैं – आमतौर पर एक निवेश जिसे न्यूनतम 6 महीने से 1 वर्ष तक बनाए रखा जाना चाहिए। कुछ मामलों में, लंबी अवधि के क्रिप्टो निवेशक अपने निवेश को कई वर्षों तक रखने की योजना बनाते हैं।
Q. क्या अब बिटकॉइन में निवेश करने का अच्छा समय है?
A. बिटकॉइन बहुत अस्थिर है और इसके दुर्घटनाग्रस्त होने के साथ ही ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि अब निवेश करने का बुरा समय है। कुछ उद्योग पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि 2021 के अंत तक बीटीसी $ 100,000 तक पहुंच जाएगा। यदि आप उन भविष्यवाणियों से सहमत हैं, तो अब बिटकॉइन में आने का एक अच्छा समय हो सकता है।
तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी , अगर अच्छी लगी तो आप इसे अपने ग्रुप, दोस्त , और फॅमिली में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!