Baidu नाम का एक और एप्लीकेशन मार्किट में लांच हुआ.
चीन का अपना एक एप्लीकेशन जो की गूगल वौइस् सर्च जैसे एप्लीकेशन को टक्कर देता है पुरे चीन में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है। चाइना के सबसे बड़े सर्च इंजन Baidu ने एक ऐसा ऑर्टीफिशियल इंटेलीजेंस प्रोग्राम डेवलप करने का दावा किया है जो इंसानों की आवाज को सिर्फ 60 सेकेंड सुनकर उसकी पूरी तरह से नकल कर सकता है। जी हां यह सच है कि Baidu का यह सॉफ्टवेयर आम लोगों की आवाज को कॉपी करके फिर उन्हीं की आवाज में बात कर सकता है।
महिला की आवाज को बदल सकता है पुरुष की आवाज में
इस प्रोग्राम की एक और खासियत यह है कि यह किसी महिला की आवाज को पुरुष की आवाज में ही बदल सकता है। फिलहाल यह प्रोग्राम किसी ब्रिटिश महिला की आवाज को अमेरिकी पुरुष की आवाज में भी बोल सकता है। इस प्रोग्राम को डेवलप करने वाली Baidu की रिसर्च टीम का कहना है कि इसकी मदद से डिजिटल आवाज को कंप्यूटर पर बनाया जा सकता है। अगर आप चाहें तो केवल आधे घंटे की ट्रेनिंग के बाद आप इसकी मदद से अपनी बात बिना बोले अपनी आवाज में कह सकते हैं। यानि कि गूगल वॉयल असिस्टेंस से बहुत आगे जाकर Baidu का यह प्रोग्राम ऑटोमेटिक स्पीच ट्रांसलेशन का काम चुटकियों में कर सकता है।
पूरी जानकारी के लिए इस लिंक प क्लिक करे और जानिए ------ ceesty.com/wmejL8